सरकार ने प्रसून जोशी को बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर, 17 साल की उम्र में लिखी पहली किताब “मैं और वो”

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सरकार ने प्रसून जोशी को बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर, 17 साल की उम्र में लिखी पहली किताब “मैं और वो”

देहरादून। उत्तराखंड

सरकार ने प्रसिद्ध कवि, लेखक, गीतकार एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद्मश्री प्रसून जोशी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सचिव संस्कृति एचसी सेमवाल ने इस संबंध में प्रसून जोशी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से संबंधित कार्य संपादित करने के लिए महानिदेशक संस्कृति को अधिकृत किया है। सचिव संस्कृति ने इस बारे में जारी किए आदेश पद्मश्री प्रसून जोशी को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने संबंधी प्रस्ताव हाल में शासन को भेजा गया था। शुक्रवार को सचिव संस्कृति ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए। उन्होंने महानिदेशक संस्कृति को भेजे पत्र में निर्देश दिए हैं कि गीतकार जोशी के साथ जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की कार्यवाही सुनिश्चित कर इस बारे में शासन को अवगत कराया।पत्र के अनुसार प्रसून जोशी के राज्य के ब्रांड एंबेसडर होने के नाते सरकार द्वारा उनकी जो भी सेवाएं ली जाएंगी और उसमें जो वित्तीय देयता होगी, उसके बारे में पृथक से निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को सरकार ने प्रसून जोशी को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से नवाजा था, प्रसून जोशी का जन्‍म 16 सिंतबर 1971 को अल्मोड़ा नगर स्थित मोहल्ला स्यूनराकोट में हुआ। उनका परिवार मूल रूप से अल्मोड़ा के दन्यां से ताल्लुक रखता है। उनके पिता डीके जोशी पीसीएस अफसर थे। मां सुषमा जोशी लोकगायिका थी। ऐसे में साहित्य के प्रति लगाव उन्हें विरासत में मिली। उन्हें संगीत और साहित्य का वातावरण बचपन से मिला। उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में अपनी पहली किताब लिख डाली। किताब का नाम था ‘मैं और वो’।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

वर्ष 2017 में प्रसून जोशी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन का चेयरमैन बनाया गया। वह वर्तमान में भी इस पद पर हैं।