गोवंश स्क्वायड टीम से बचने के चक्कर में तालाब में कूदे युवक की डूबने से हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

गोवंश स्क्वायड टीम से बचने के चक्कर में तालाब में कूदे युवक की डूबने से हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रुड़की। संरक्षित पशु कटान की सूचना पर गोवंश स्क्वायड टीम के पीछा करने पर एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। जिससे तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना से गुसाए ग्रामीणों और परिजनों ने गोवंश स्क्वायड टीम पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।

जानकारी के मुताबिक गोवंश स्क्वायड टीम को रविवार की सुबह लगभग आठ बजे सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर गोवंश स्क्वायड टीम द्वार माधोपुर के पास युवक की घेराबंदी की तो वह बचकर भागने लगा। इस दौरान युवक ने एक तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में युवक को छलांग लगाता देख पुलिस के होश उड़ गए। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव है, जहां गोवंश स्क्वायड टीम पर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव में देर रात को गोवंश स्क्वायड टीम पहुंची, जहां उसके द्वारा मोनू नाम के युवक को रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। जिसका मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विरोध किया। लेकिन गोवंश स्क्वायड टीम ने ग्रामीणों को डरा धमकाकर भगा दिया। आरोप है कि मृतक मोनू के साथ गोवंश स्क्वायड टीम द्वारा बड़ी बेरहमी से मारपीट कर उसे गांव के तालाब में फेंक दिया गया। जिससे तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि ग्रामीणों ने मोनू को निकालने की कोशिश की पर मौके पर मौजूद गोवंश स्क्वायड की टीम द्वारा उन्हें गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया गया और मोनू की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

वहीं युवक की मौत से मौके मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों की भारी भीड़ ने गोवंश स्क्वायड टीम का जमकर विरोध किया और स्थानीय पुलिस को इस मामले की सूचना दी। इधर बवाल बढ़ता देख, मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की गई। फिलहाल मृतक मोनू का शव गोताखोरों की मदद से तालाब से बाहर निकाल लिया गया। मृतक के शरीर पर कई तरह के चोटिल होने के निशान देखकर परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा और भी बढ़ गया। गुस्साए लोग शव को रखकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े गए और उन्होंने गोवंश स्क्वायड की टीम टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस के उच्च अधिकारी मौके मौजूद गुस्साए लोगों की भीड़ को समझाने में लगे हुए हैं।