सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने बेवकास्टिंग कन्ट्रोल कक्ष में बेवकास्टिंग ड्राइरन का किया अवलोकन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने बेवकास्टिंग कन्ट्रोल कक्ष में बेवकास्टिंग ड्राइरन का किया अवलोकन

रूद्रपुर। सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने बेवकास्टिंग कन्ट्रोल कक्ष में बेवकास्टिंग ड्राइरन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की बेवकास्टिंग होनी है। सभी बूथों पर बेव कैमरे इस तरह से लगाये जाये कि मतदान की पूर्ण प्रक्रिया दिखे परन्तु मतदान की गोपनीयता बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत बूथों के मतदान प्रक्रिया पर बेवकास्टिंग के माध्यम से सीधे भारत निर्वाचन के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की भी सीधी नजर रहेगी। इसलिए सावधानी के साथ व सही जगह कैमरे स्थापित किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

इस दौरान उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला आदि मौजूद थे।