सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने बेवकास्टिंग कन्ट्रोल कक्ष में बेवकास्टिंग ड्राइरन का किया अवलोकन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने बेवकास्टिंग कन्ट्रोल कक्ष में बेवकास्टिंग ड्राइरन का किया अवलोकन

रूद्रपुर। सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने बेवकास्टिंग कन्ट्रोल कक्ष में बेवकास्टिंग ड्राइरन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की बेवकास्टिंग होनी है। सभी बूथों पर बेव कैमरे इस तरह से लगाये जाये कि मतदान की पूर्ण प्रक्रिया दिखे परन्तु मतदान की गोपनीयता बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत बूथों के मतदान प्रक्रिया पर बेवकास्टिंग के माध्यम से सीधे भारत निर्वाचन के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की भी सीधी नजर रहेगी। इसलिए सावधानी के साथ व सही जगह कैमरे स्थापित किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

इस दौरान उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला आदि मौजूद थे।