लालकुआँ के पत्रकार पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालकुआँ के पत्रकार पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालकुआँ। बीते शनिवार देर रात पत्रकार मुकेश कुमार से मारपीट करने के आरोपी बिन्दुखत्ता निवासी चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे कोतवाली चौराहे के सामने स्थित एक जनरल स्टोर पर पत्रकार मुकेश कुमार से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व फेसबुक में चैटिंग के दौरान मुकेश कुमार से उनकी कहा-सुनी हो गई थी। इसी के चलते आवेश में आकर शनिवार देर रात उनकी मुकेश कुमार से मारपीट हो गई। वहीं कोतवाल डीआर वर्मा के अनुसार मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किए गए मनोज मेलकानी, विजय जोशी निवासी राजीव नगर कार रोड बिंदुखत्ता, जगदीश सिंह बिष्ट पुराना बिंदुखेड़ा और भूपी उर्फ भूपेंद्र सिंह संजय नगर बिंदुखत्ता को गिरफ्तार कर उनका चालान करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वहीं पत्रकार मुकेश कुमार के मुताबिक उनके द्वारा बीते दिनों अवैध खनन और प्रदूषित काली राख को लेकर खबरें चलाई जिसका संज्ञान लेते हुए खनन विभाग और राजस्व विभाग द्वारा संबंधित पर कार्रवाई की थी। अवैध कार्य बंद होने से इसमें लिप्त दबंग लोगों द्वारा बौखलाकर उन पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें