पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया

लालकुआँ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लालकुआं के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने आज अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना के मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

पूर्व विधायक श्री दुम्का ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से राज्य भर में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

पूर्व विधायक ने कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने का अनुरोध किया।