पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर भेजा जेल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर भेजा जेल

हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को फिलहाल कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। फिलहाल कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन को जेल में ही रहना होगा।

बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस की उस याचिका को भी खारिज किया है, जिसमें पुलिस ने धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

आज शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत अन्य आरोपी हरिद्वार सीजेएम कोर्ट में ऑनलाइन पेश हुए, जहां कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका और पुलिस के उस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की है, जिसमें पुलिस ने केस से धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका और पुलिस के प्रार्थना पत्र दोनों को ही खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास की धारा 109 को हटाए जाने के प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने खारिज कर दिया। वकील के मुताबिक बेल को लेकर उपरी अदालत में सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने रिमांड को बरकरार रखा है और अभी कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन को जेल में ही रहना होगा।