किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने वर्तमान कांग्रेसी विधायक बेहड़ पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने वर्तमान कांग्रेसी विधायक बेहड़ पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
किच्छा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और किच्छा के वर्तमान कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ एक फिर से आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक बेहड़ पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मलसी ग्राम में मौलवी द्वारा मदरसे में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ किए यौन शोषण की घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध और निराश है। वहीं किच्छा के कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ उक्त घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। जो तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है।
किच्छा विधानसभा के नगला पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग छोटी से छोटी घटनाओं को लेकर धरने प्रदर्शन पर बैठ जाते थे। आज वही लोग किच्छा क्षेत्र के मलसी ग्राम की बड़ी घटना पर चुप हैं, जो बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मलसी ग्राम में एक मौलवी द्वारा मदरसे में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ किए यौन शोषण को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश है, लेकिन किच्छा विधायक ने उक्त घटना पर चुप्पी साध रखी है।
वहीं पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि मंगलवार को रूद्रपुर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए पकड़े गए परवेज कुरैशी नाम के व्यक्ति को छुड़ाने के लिए कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उस पर लूट, मारपीट, गौकशी और हत्या जैसे दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी अवैध मदरसे चल रहे हैं, उनको तत्काल बंद किया जाए और उनमें सीबीईसी स्कूल खोले जाएं ताकि उनमें पढ़कर बच्चे मौलवी का बनकर आईएएस और पीसीएस तथा डाक्टर बन सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें