पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर बनाए गए उत्तराखंड के नये सूचना आयुक्त

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर बनाए गए उत्तराखंड के नये सूचना आयुक्त

देहरादून। सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त में रिक्त चल रहे पद पर रिटायर्ड आईपीएस दिलीप सिंह कुंवर को नियुक्ति किया है। उनकी नियुक्ति के बाद आयोग में कोरम की औपचारिकता भी पूरी हो गई है। इधर जल्द राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में उप जिलाधिकारी ने मारा बुक सेलर की दुकान पर छापा, दुकानदार को दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

देहरादून के एसएसपी और डीआईजी पद से रिटायर्ड हुए आईपीएस अधिकारी दिलीप सिंह कुंवर को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में उप जिलाधिकारी ने मारा बुक सेलर की दुकान पर छापा, दुकानदार को दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर उत्तराखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे उत्तराखंड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के एसएसपी भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रभावी नेतृत्व के लिए जाने गए। करीब एक वर्ष पूर्व दिसम्बर 2023 में वह सेवानिवृत्त हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में उप जिलाधिकारी ने मारा बुक सेलर की दुकान पर छापा, दुकानदार को दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

28 मार्च को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया, जिसके बाद अब वे राज्य के सूचना आयोग में अपनी सेवाएं देंगे। उनकी इस नियुक्ति को शासन में पारदर्शिता और सुचारु सूचना प्रणाली को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है।