पूर्व चैयरमेन पवन चौहान के पुन: भाजपा में शामिल होने पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पूर्व चैयरमेन पवन चौहान के पुन: भाजपा में शामिल होने पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

लालकुआँ। भारतीय जनता पार्टी में पुन: शामिल होने के बाद देहरादून से लालकुआं पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान का उनके समर्थकों ने फूल मालाए पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने दावा किया है कि भाजपा देश में 400 से अधिक सीटों पर विजयी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में संपन्न, (Sustainability) विषय रही केंद्र में

बताते चलें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर लालकुआँ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान की घर वापसी हो गई। उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने देहरादून में पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। पवन चौहान की घर वापसी के बाद से उनके समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में संपन्न, (Sustainability) विषय रही केंद्र में

वहीं देर शाम देहरादून से लालकुआँ पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान का उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने दावा किया है कि भाजपा देश में 400 से अधिक सीटों पर विजयी होगी और मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। जिसके बाद पवन चौहान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए लालकुआँ में डोर-टु-डोर वोट जनसंपर्क किया।