पूर्व भाजपा विधायक ने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर जताई चिंता, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
पूर्व भाजपा विधायक ने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर जताई चिंता, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
लालकुआं। लालकुआं के पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन चन्द्र दुम्का ने विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम बिक रही अवैध शराब एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। पूर्व भाजपा विधायक ने इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
यहां हल्दूचौड़ स्थित अपने आवास पर प्रेस से वार्ता करते हुए लालकुआं के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन चन्द्र दुम्का ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम जारी अवैध शराब के धंधे पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शराब बिक्री के इस अवैध धंधे से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और इससे युवा पीढ़ी नशे की जद में आकर बर्बाद हो रहा है।
पूर्व भाजपा विधायक श्री दुम्का ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र में जारी इस अवैध नशे के कारोबार को खुला राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है और पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध नशा कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने तथा इसमें अवैध धंधे में शामिल अपराधियों पर ठोस कार्यवाई की मांग को लेकर जल्द ही उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से मुलाकात करेगा।
वहीं पूर्व भाजपा विधायक नवीन चन्द्र दुम्का के इस बयान ने पूरे सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। इधर पूर्व विधायक के इस बयान का क्षेत्र के कई सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी खुलकर समर्थन किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें