वन विभाग ने 2 धार्मिक स्थलों को किया जमीदोंज, वनभूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी
वन विभाग ने 2 धार्मिक स्थलों को किया जमीदोंज, वनभूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी
लालकुआं। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज की वन विभाग टीम ने नेशनल हाईवे प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में वन भूमि पर हाईवे किनारे बने दो धार्मिक स्थलों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। दोनों ही धार्मिक स्थल लगभग 40 से 50 साल पुराने बताये जा रहे हैं।
आज सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में नेशनल हाईवे प्रशासन और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वन विभाग विभाग द्वारा नगला बाईपास स्थित सीमैप फार्म के समीप स्थित दो धार्मिक स्थलों को जेसीबी चलाकर जमीदोंज कर दिया। यह दोनों धार्मिक स्थल मज़ार और मंदिर लगभग 40 से 50 साल पुराने बताये जा रहे हैं। मज़ार की देखरेख करने वाले जमील अहमद ने बताया कि वह करीब 40 वर्षों से इस मजार की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा इस कार्यवाई के संबंध में उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया।
वहीं टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इसी के तहत आज टांडा रेंज के अन्तर्गत नेशनल हाईवे के किनारे वन भूमि पर बने दो धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया है। उन्होंने लोगों को वन विभाग और हाईवे की जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें