बेलपड़ाव रेंज में मिला बाघ का शव, वन विभाग ने कहा आपसी संघर्ष में गई बाघ की जान



बेलपड़ाव रेंज में मिला बाघ का शव, वन विभाग ने कहा आपसी संघर्ष में गई बाघ की जान
रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग के बेलपड़ाव रेंज के गेबुआ बीट में सोमवार को एक बाघ का शव मिला। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बाघ की मौत किसी अन्य बाघ से आपसी संघर्ष के बाद हुई है।
प्रभागीय वनाधिकारी पीसी आर्य ने बताया कि वन कर्मियों को जंगल में नियमित गश्त के दौरान एक वयस्क बाघ का शव मिला। बाघ के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे संकेत मिलता है कि वह संभवतः किसी अन्य बाघ के साथ क्षेत्रीय लड़ाई के दौरान घायल हुआ होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
घटना की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें