वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते जंगली जीव सांभर के मांस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते जंगली जीव सांभर के मांस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

लालकुआं। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के टांडा रेंज में वन विभाग ने जंगली जीव सांभर के मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 52 किलो सांभर का मांस सहित कई अवैध असलहा भी बरामद किये गए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

इस मामले का खुलासा करते टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि टांडा रेंज के अन्तर्गत हल्दी रेलवे लाइन के समीप खेत में दो लोगों के पास जंगली जीव सांभर का भारी मात्रा में मांस है, सूचना पाकर वन विभाग द्वारा टीम गठित की गई। मुखबिर की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापा मारा जहां वन विभाग की टीम को 52 किलो सांभर का मांस बरामद हुआ। इसके साथ ही मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक साईकिल, दो देशी बंदूक, एक पोनिया बंदूक, 14 जिंदा कारतूस, खून से सनी एक बोटी, तीन चाकू और दो चापड़ भी बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

वहीं पूछताछ में आरोपियों की पहचान चन्दर ढोगी पुत्र भागीरथी ढोगी निवासी शिवपुर थाना दिनेशपुर और आनन्द व्यापारी पुत्र नित्यानंद व्यापारी ग्राम नेतानगर थाना दिनेशपुर जिला ऊधमसिंह नगर के रूप में की गई। आरोपियों ने बताया कि वे उक्त मांस को बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए मांस के नमूने को पुष्टि के लिए लैब में भेज दिया गया है। साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम की सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

वन विभाग की टीम में मुख्य रूप से टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, वन दरोगा सुरेन्द्र सिंह, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी जय प्रकाश सिंह यादव, राहुल कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार सहित कई अन्य वनकर्मी मौजूद थे।