गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत



गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में गौचर इलाके के पास पनाई में लोडिया गधेरे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पांच बच्चे गधेरे में नहा रहे थे, तभी एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में चार और बच्चे पानी में उतरे। इनमें से दो बच्चे भंवर में फंस गए और उनकी डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम गौरव गोसाई और दिव्यांशु बिष्ट बताए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार देर शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए थे। गदेरे के तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया और पांचों बहने लगे।किसी प्रकार इनमें से तीन किशोर अपने को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन दो किशोर बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया। कुछ दूरी पर दोनों के शव मिल गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने बच्चों के शवों को गधेरे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं पुलिस और प्रशासन ने मानसून में नदियों और गधेरों के आसपास न जाने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें