भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में रविवार रात नया बाजार में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच दुकानें पूरी तरह से स्वाहा हो गयीं। जबकि आग से की अन्य दुकानों को भी नुकसान भी पहुंचा है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को पसीने छूट गए और हल्द्वानी के साथ-साथ दूसरे जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाना पड़ा। वहीं आग को काबू करने के लिए जेसीबी की मदद भी लेनी पड़ी। जबकि कुछ दुकानों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी के नया बाजार स्थित ताज चौराहा में शाम लगभग आठ बजे के सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इस बीच आग की भीषण लपटों ने पड़ोस के दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। दमकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले आग से इन पांचों दुकानों का सामान राख हो गया। अग्निशमन विभाग ने हौज पाइप से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

आखिरकार चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। आग लगने के दौरान अधिकतर दुकानें बंद थी जिसके चलते कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। इस अग्निकांड में 50 लाख से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।