लालकुआं : ई-रिक्शा और कार की टक्कर में पांच घायल, चालक गंभीर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : ई-रिक्शा और कार की टक्कर में पांच घायल, चालक गंभीर

लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट से लालकुआं को सवारी लेकर आ रहे ई-रिक्शा की लालकुआं से नगला की ओर जा रही कार से टक्कर हो गई, जिससे ई-रिक्शा चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। इनमें से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी के डाॅ0 सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क, तमाम कांग्रेसी नेता और समर्थक रहे मौजूद

आज सोमवार की दोपहर बाद घोड़ानाला क्षेत्र से चार सवारी लेकर आ रहे एक ई-रिक्शा की रेलवे फ्लाइओवर के पास लालकुआं की ओर से नगला को जा रही कार से टक्कर हो गई। जिससे ई-रिक्शा में बैठी सभी सवारियां तेज झटके के साथ सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे डॉ0 सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : यहां 50 हजार की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

वहीं ई-रिक्शा में सवार 48 वर्षीय रामवती, 25 वर्षीय नीलम और उसका 8 माह का बच्चा तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार किया गया और हालत ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। जबकि 20 वर्षीय ई- रिक्शा चालक रामकिशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।