उत्तराखंड में हेट स्पीच को लेकर पुलिस ने दर्ज किया पहला मुकदमा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में हेट स्पीच को लेकर पुलिस ने दर्ज किया पहला मुकदमा

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में हेट स्पीच के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास करने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा प्रसारित वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया गया है।गुरुवार 04-अप्रैल को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो जिसमें राम स्वरूपानन्द गिरि, शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद द्वारा प्रेस क्लब में प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्प्रदाय विशेष के सम्बंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा हेट स्पीच के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुक्रम में उक्त वीडियो का पुलिस द्वारा स्वतः सज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक ओमप्रकाश चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0- 79/24, धारा 153 ए/505(2) भादवि बनाम राम स्वरूपानन्द गिरि पंजीकृत कराया गया। पुलिस उपयुक्त हेट स्पीच के हर पहलू की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।