हल्द्वानी में आग से तीन घंटे तक धधकी लीसा फैक्ट्री, 18 दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू
हल्द्वानी में आग से तीन घंटे तक धधकी लीसा फैक्ट्री, 18 दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू
हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास लीसा फैक्ट्री में आग धधक गई और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग का गोला बन गई। आग इतनी भंयकर थी कि हल्द्वानी की दमकल टीम के पास आग बुझाने के वाहन कम पड़ गए। इसलिए रूद्रपुर से दो और रामनगर से एक अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए। तब जाकर देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। बेलबाबा मंदिर के पास उमेश चंद्र डालाकोटी की डालाकोटी पेंट्स एंड केमिकल नाम से लीसा फैक्ट्री है। शाम पौने छह बजे कर्मचारियों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा। शुरूआत में कर्मचारियों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिली तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इस पर हल्द्वानी से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही थी। आग बढ़ने पर दमकल अधिकारियों ने रूद्रपुर और रामनगर से दमकल वाहन बुलाए गए। देर रात आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो चुकी थी।इधर आग की सूचना मिलने पर सीएफओ गौरव किरार, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम पारितोष वर्मा, एसपी क्राइम हरबंस सिंह और कोतवाल उमेश मलिक, एफएसओ मिन्दर पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम वापस लौट गई।
वहीं एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच कराई जाएगी। आग से हुए नुकसान का दमकल टीम बुधवार से आंकलन करेगी। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें