पटाखा गोदाम में आग लगाने से 3 व्यक्तियों की जिन्दा जलकर मौत, 2 अन्य गम्भीर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पटाखा गोदाम में आग लगाने से 3 व्यक्तियों की जिन्दा जलकर मौत, 2 अन्य गम्भीर

रूड़की। रूड़की के मुख्य बाजार में एक पटाखा गोदाम में आग लगने से तीन व्यक्तियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति आग से झुलस गए हैं। इस भीषण अग्निकांड के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
सोमवार को रुड़की के मुख्य बाजार स्थित एक पटाखा गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की के कानून ज्ञान मोहल्ले में सुबह करीब 11:30 बजे दो ग्राहक दुकान पर पटाखे खरीदने आए। बताया जा रहा है कि गोदाम में मौजूद एक युवक ने ग्राहकों को पटाखों वाली चरखी चलाकर दिखाई। इस दौरान चरखी से निकली चिंगारी से गोदाम में रखे पटाखों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
इस हादसे के वक्त गोदाम के अंदर काम कर रहे 16 वर्षीय अरमान निवासी इमलीखेड़ा, सूरज निवासी जामनगर, नीरज निवासी ढंडेरा, अदनान निवासी माही ग्राम और एक अन्य युवक मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्तियों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पटाखा गोदाम में आग लगते ही तेज धमाके होने लगे जिससे आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई और काफी देर तक बाजार में अफरा तफरी फैली रही।