हाईवे पर दो डंपरों में जोरदार भिड़ंत के बाद लगी आग, चालकों ने कूदकर बचाई जान



हाईवे पर दो डंपरों में जोरदार भिड़ंत के बाद लगी आग, चालकों ने कूदकर बचाई जान
गदरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर माइनिंग चौकी के पास हाईवे पर खड़े डंपर पर दूसरे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों डंपरों में आग लग गयी। डंपर चालकों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। बाद में सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने किसी तरह आग को काबू किया। इस घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गयी और लोगों ने माईनिंग कंपनी वालों के खिलाफ रोष जताते हुए उन्हें यहां से हटाए जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार बरेली निवासी जाहिद हुसैन का 22 टायरा डंपर संख्या 06बी 7940 रायल्टी चेक कराने के लिए रुका था। रविवार शाम बाजपुर से उपखनिज लेकर भोजीपुरा जा रहा था फतेहगंज मोड़ के पास माइनिंग चौकी पर ग्राम डोरिया पिस्तौर भोजीपुरा निवासी चालक इमरान ने ट्रक को मार्ग किनारे खड़ा कर परिचालक को रॉयल्टी की जांच कराने के लिए भेजा। इस बीच पीछे से आ रहा मिट्टी से भरा डंपर संख्या यूपी 25 एफटी 0815 स्टेयरिंग की राड निकलने से अनियंत्रित हो गया। डंपर चालक मुराद अली निवासी सरोवर नगर ने वाहन को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक डंपर ने 22 टायरा ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर लगने से डंपर का डीजल टैंक फट गया और उससे भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रक चालक इमरान ने किसी तरह केबिन से कूद कर बामुश्किल अपनी जान बचाई। जबकि डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग ने पास से गुजर रही 11000 केवी विद्युत लाइनों को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन समय रहते शट डाउन लेने से करंट बंद होने से खतरा कम हो गया, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इधर ट्रक चालकों का कहना है कि रॉयल्टी की जांच के लिए वाहनों को उक्त स्थान पर काफी देर तक रोक कर उनका समय बर्बाद किया जाता है। मॉइर्निंग चौकी पर ना तो मानकों के अनुरूप सुरक्षा के व्यापक इंतजाम है और ना ही कोई अन्य सुविधा है। इस घटना को लेकर माईनिंग चौकी के खिलाफ लोगों में भारी रोष देखा गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि डंपरों की रायल्टी चेक करने के लिए कंपनी के लोग सड़क पर वाहनों को खड़ा करवा देते हैं, जिसके चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं।
लोगों का कहना था कि बीते दिनों इसी लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है और भविष्य में भी यहां पर बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने कहा कि हाईवे से अलग हटकर वाहनों की रायल्टी चेक करने की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं माइनिंग चौकी के कर्मचारियों का कहना है कि रॉयल्टी की जांच के लिए रोके जाने वालों वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कराया जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें