ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर लालकुआँ कोतवाली में बैठक का आयोजन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर लालकुआँ कोतवाली में बैठक का आयोजन

लालकुआँ। ईद उल अजहा (बकरीद) त्योहार को लेकर लालकुआँ कोतवाली परिसर में एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में तहसीलदार मनीषा बिष्ट और पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में पहुंचे क्षेत्र के लोगों से ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर विचार-विमर्श किया गया जिसमें कुर्बानी के दौरान होने वाले बेस्ट मटेरियल के निस्तारण पर चर्चा की गई और तय किया गया कि कोई भी व्यक्ति कुर्बानी के दौरान वेस्ट मटेरियल को खुद ही डिस्ट्रॉय करेगा इसके अलावा नाली इत्यादि जगहों में खून भी न बहे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।वहीं लोगों ने त्योहार को लेकर विद्युत सप्लाई और पेयजल सप्लाई की समस्या को अधिकारियों को समक्ष रखा जिसमें तय किया गया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि त्योहार में किसी प्रकार की बाधा ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

वहीं लालकुआँ तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कहा कि बकरीद त्योहार को लेकर यहां लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने कहा कि सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई है इसके अलावा पुलिस व्यवस्था पूर्ण रूप से चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार मनीषा बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता, कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल, व्यापार मंडल के नेता संजय जोशी, निवर्तमान सभासद दीपक बत्रा, इस्तखार अंसारी, विनोद श्रीवास्तव, फिरोज खान, हाजी अयूब अली, गीता शर्मा, सरदार हरबंस सिंह, मीना रावत सहित तमाम क्षेत्रवासी एवं अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।