अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते युवती की हत्या, पिता और चाचा गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते युवती की हत्या, पिता और चाचा गिरफ्तार

गुजरात राज्य के भावनगर जिले में एक व्यक्ति को अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक मिहिर बरैया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवती की सात मार्च को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव का जल्दबाजी और गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसको लेकर रिश्तेदारों को संदेह हुआ। उन्होंने बताया कि दीपक राठौड़ अपनी बेटी के दूसरी जाति के युवक से प्रेम करने से नाराज था। उसने अपनी छोटी बेटी की मौजूदगी में अपनी बड़ी बेटी का गला घोंट दिया। साथ ही उसने अपनी छोटी बेटी को धमकी दी कि अगर वह अपनी बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चली तो उसका भी यही अंजाम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी दीपक राठौड़ ने अपने भाई लालजी राठौड़ की मदद से गांव के श्मशान घाट पर शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि जब कुछ रिश्तेदारों ने लड़की के बारे में पूछताछ की, तो दीपक ने बताया कि उसने जहर खा लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि विस्तृत पूछताछ में आरोपी दीपक राठौड़ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद रिश्तेदारों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि दीपक राठौड़ और उसके भाई लालजी राठौड़ को युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।