जहर खाने से युवक की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, ग्रामीणों के साथ विधायक भी धरने पर बैठे



जहर खाने से युवक की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, ग्रामीणों के साथ विधायक भी धरने पर बैठे
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के कोटाबाग क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने के मामला तूल पकड़ गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि युवक ने पुलिस की मारपीट से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाया।
शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कोटाबाग चौकी का घेराव करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पूरी चौकी को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत भी धरने पर बैठ गए। धरना देते समय विधायक भगत की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृत युवक की पहचान कमल नगरकोटी के रूप में हुई है, जिसने जहर खाकर आत्महत्या की। इस मामले की जांच जारी है।
वहीं एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कोटाबाग चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को बदला जायेगा। साथ ही इस मामले की जांच सीओ रामनगर को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
बताते चलें कि शुक्रवार शाम चौकी कोटाबाग में ड्यूटी पर मौजूद एक सिपाही द्वारा भाजपा नेता के पुत्र कमल (22 वर्ष) की कथित तौर पर पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद मानसिक रूप से व्यथित कमल ने घर लौटकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे हल्द्वानी लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें