क्या लालकुआं में बिक रहा है नकली सोना, बहेड़ी में नकली सोने के आभूषण बेचते पकड़े गए युवक ने लालकुआं के सुनार पर लगाए गंभीर आरोप
क्या लालकुआं में बिक रहा है नकली सोना, बहेड़ी में नकली सोने के आभूषण बेचते पकड़े गए युवक ने लालकुआं के सुनार पर लगाए गंभीर आरोप
लालकुआं। लालकुआं से सोने के आभूषण बेचने बहेड़ी गए युवक के सोने को बहेड़ी के सुनार ने नकली सोना बताते हुए इसकी शिकायत बहेड़ी पुलिस से कर दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को कोतवाली में बैठा लिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लालकुआं निवासी एक युवक बहेड़ी में एक सुनार को सोने के आभूषण बेचने गया। लेकिन जांच के बाद सोना नकली पाए जाने पर सुनार ने आभूषण अपने पास रख लिये। युवक ने जब सुनार से अपने आभूषण वापस मांगे तो सुनार ने देने से मना कर दिया। जिस पर युवक सुनार की शिकायत करने बहेड़ी कोतवाली पुलिस के पास जा पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। जांच में बहेड़ी के सुनार ने युवक पर सोने के नकली आभूषण बेचने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने युवक को कोतवाली में बैठा लिया।
वहीं लालकुआं निवासी युवक के मुताबिक वह अपने सोने के आभूषण बेचने बहेड़ी गया था, जहां सुनार ने उसके सोने के आभूषणों को नकली बताते हुए अपने पास रख लिया।जबकि सोने के आभूषण उसने लालकुआं के एक जाने-माने सुनार से चंद महीने पहले ही खरीदे थे। जिसकी बिल पर्ची भी उसके पास मौजूद थी। जिसे उसने बहेड़ी पुलिस को भी दिखाया। इस मामले में बहेड़ी कोतवाल ने बताया कि नकली सोने के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या लालकुआं में सोने के नकली आभूषण बेचने का कारोबार किया जा रहा है। क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालकुआं के जिस सुनार की दुकान से युवक ने सोने के आभूषण खरीदने की बात बहेड़ी पुलिस को बताई थी, वह देर रात अपने साथ लालकुआं के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को लेकर बहेड़ी गया भी था। इसलिए स्थानीय पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल करनी चाहिए ताकि नकली सोने के आभूषण बेचने के मामले का खुलासा हो सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें