सच्चाई उजागर करने पर देशभर में पत्रकारों के खिलाफ हो रहे मुकदमें बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : उमेश राणा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सच्चाई उजागर करने पर देशभर में पत्रकारों के खिलाफ हो रहे मुकदमें बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : उमेश राणा

लालकुआँ। पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा ने कहा दबंगों और नौकरशाहों के गठबंधन द्वारा पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अगर सच्चाई उजागर करना भ्रष्टाचार उजागर करना जुल्म है तो पत्रकार बगैर किसी से डरे निरंतर यह जुल्म करते रहेंगे।
यहां लालकुआँ स्थित कुमाऊं मीडिया सेंटर में पत्रकार संगठनों की आज एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं पत्रकार प्रेस ऐसोशिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा ने कहा की यदि पत्रकार किसी भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखता है तो भ्रष्टाचारियों द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए जाते हैं। आज सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की उन्होंने कहा की आवश्यकता पढ़ने पर सारे देश के पत्रकार इकट्ठे होकर हर जगह आंदोलन करेंगे और अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखना जुर्म है अन्याय के खिलाफ लिखना जुर्म है तो पत्रकार यह जुल्म करते रहेंगे।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार ऐजाज हुसैन ने पत्रकार उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जरूरत हुई तो इस अन्याय के खिलाफ पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बैठक का संचालन कर रहे पत्रकार शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर इस संघर्ष में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज सभी पत्रकारों द्वारा एकजुट होकर बगैर किसी मतभेद के अन्याय के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है।
उपस्थित पत्रकारों ने देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छापने पर दबंगों के कहने पर पुलिस द्वारा किए जा रहे मुकदमे दर्ज किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध खनन व्यवसाइयों द्वारा, खटीमा तथा उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, कासगंज और आगरा में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खबर छापने/चलाने पर पत्रकारों के खिलाफ दबंगों के कहने पर पत्रकारों की बात सुने बगैर उन पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए। बैठक में पत्रकारों के ऊपर इस प्रकार हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाने की बात कही गई।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओपी अग्निहोत्री, मुन्ना अंसारी, मुकेश कुमार, हरीश भट्ट, भोलादत्त कफल्टिया, सचिन गुप्ता, मनोज गोयल, जफर हुसैन, धीरज गुप्ता, मुजाहिर खान, राहुल प्रजापति, अफसार हुसैन, गौरव गुप्ता, दानिश वसीम, राकेश सिंह, राकेश बत्रा, भुवन रुबाली अमित अग्रवाल तथा रंजीत कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद थे।