सड़कों से तत्काल हटाए अतिक्रमण, कायदे-कानून ना मानने वालों के खिलाफ दर्ज करें एफआईआर : आईजी डा0 नीलेश आनंद भरणे
सड़कों से तत्काल हटाए अतिक्रमण, कायदे-कानून ना मानने वालों के खिलाफ दर्ज करें एफआईआर : आईजी डा0 नीलेश आनंद भरणे
हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि हल्द्वानी नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आईजी डॉ0 भरणे मंगलवार को हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था एवं सत्यापन की कार्यवाही को लेकर हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में एंटी न्यूसेंस स्क्वाड के अभियान के तहत अब तक की गई कार्यवाई की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने हल्द्वानी शहर में 24 मई से आज 30 मई तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा सड़कों पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि कोई अतिक्रमणकारी बार-बार समझाने के बावजूद अनुपालन नहीं कर रहा है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किए जाए।
पुलिस लाईन, नगर निगम आदि से अतिरिक्त जेसीबी व क्रेन उपलब्ध कराकर अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा। सड़कों पर सफेद रेखा से पार्क की जा रही गाड़ियां, अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। फुटपाथ पर लगाये जा रहे अवैध फड़-ठेली, अतिक्रमण को हटाया जाए। आईजी डॉ0 भरणे ने कहा कि सड़कों पर दुकान आदि द्वारा अवैध रूप से स्थाई किए गए साईन बोर्ड आदि से यातायात बाधित हो रहा है जिन्हें एन्टी न्यूसेंस स्कॉट द्वारा हटाए जायेगा व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही, चालानी कार्यवाही की जायेगी। जनपद स्तर के उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित थाना प्रभारियों द्वारा भी समय-समय पर अभियान की समीक्षा की जाए। अभियान 24 मई 2023 से लगातार जारी है, अब तक की कार्रवाई संतोषजनक बताते हुए उन्होंने इसमें अभी और अधिक सुधार की आवश्यकता बतायी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें