उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाकर उन पर चले आपराधिक मुकदमा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाकर उन पर चले आपराधिक मुकदमा

देहरादून। मणिपुर मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाकर उन पर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है।
मणिपुर को लेकर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत का इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर में हुई घटना की लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मणिपुर की सरकार ने वोटों की राजनीति के लिए दो समुदायों कुकी और मैतई को आपस में लड़वाना का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि भाजपा मणिपुर में वोटरों के साथ ऐसा एलांइस बनाना चाहती है जिसमें भाजपा जीतती रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय अत्याचार को बर्बरता पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अगर मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री गंभीर हैं तो तुरंत माफी मांगते हुए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मणिपुर की बिरेन सरकार पर वहां के दो समुदायों कुकी और मतैई को आपस में लड़ाने का दोषी मानते हुए आपराधिक मुकदमा दायर होना चाहिए।