सार्वजनिक स्थलों पर इधर-उधर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के अनुसार चालान की कार्यवाही सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी युगल किशोर पंत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सितारगंज। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सितारगंज में सिडकुल रोड, नकूलिया चौराहा व बिज्टी चौराहा का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जगह-जगह कूड़े का ढेर पड़े होने पर नराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका को सख्त निर्देश दिये कि कूड़े को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर इधर-उधर कूड़ा डालता है तो उसके खिलाफ प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के अनुसार चालान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन निरन्तर किया जाये व यूजर चार्ज भी लिया जाये। बिज्टी चौराहे पर ई-रिक्शा इधर-उधर सड़क पर खड़े होने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों के निर्देश कि ई-रिक्शा वालों को सड़क व चौराहों पर अनावश्यक न खड़ा होने दें।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

इस इवसर पर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, ईओ नगरपालिका आदि उपस्थित थे।