आयुष्मान कार्ड का लाभ जनपद के प्रत्येक लाभार्थी को दिया जाना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि जनपद में भारत सरकार की लाभान्वित सेवा यथा आयुष्मान कार्ड का लाभ जनपद के प्रत्येक लाभार्थी को दिया जाना है जिसके लिए उन्होंने उप जिला अधिकारी नैनीताल, धारी, कोश्याकुटोली, रामनगर, कालाढूंगी एवं हल्द्वानी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रन्तर्गत समस्त तहसीलदारों, पटवारी/ लेखपालों एवं तहसीलदार को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र के समस्त जन सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के संचालकों की तीन दिवस के भीतर बैठक आहूत कर जनसेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) मे आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा का लाभ आम जनमानस को मिले इस संबंध में संबंधित पटवारी/लेखपालों के द्वारा उनके क्षेत्रतर्गत प्रत्येक ग्राम सभाओं में व्यापक जन जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि प्रत्येक लाभार्थी को सुगमता से आयुष्मान कार्ड मिल सके साथ ही उपरोक्त कार्यक्रमों की कार्यवाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन