उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत खनन कार्य करना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत खनन कार्य करना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल

नैनीताल। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला खनन समिति धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला खनन समिति की बैठक जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को गौला, नन्धौर, कोसी एव दाबका नदी में हो रहे खनन की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत खनन कार्य करना सुनिश्चित करें साथ ही सम्बन्धित नदियों में समय सीमा के अंदर खनन कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया की गौला बिज की ए वन साईड एपोच के पुनर्निमाण/मरम्मत कार्य हेतु गौला नदी मे एकत्र आरबीएम रेता आदि की धनराशि जो विभिन्न विभागों को भुगतान की जानी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय लैंगिग प्रबंधक अधिकारी को निर्देश दिए है कि तत्काल संबंधित विभाग की आरआरसी निर्गत कर वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से खनन सत्र के दौरान 2022-23 में गौला नदी का लक्ष्य 2174843 के सापेक्ष वर्तमान में 881016 कुल खनन निकासी 1313827 अवशेष निकासी है जिसे 28 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कोसी लक्ष्य 376746 के सापेक्ष वर्तमान में 365135 कुल खनन निकासी,11610200 अवशेष निकासी है जिसे 14 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। दाबका लक्ष्य 59954 के सापेक्ष वर्तमान में 55272 कुल खनन निकासी 4681 अवशेष निकासी है जिसे 16 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। नन्धौर लक्ष्य 443043 के सापेक्ष वर्तमान में,250405 कुल खनन निकासी,192637 अवशेष निकासी है जिसे 18 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस बैठक में एडीएम अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी रामनगर, गौरव चटवाल, मनीष कुमार, पारितोष वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र, डीएलएम खनन रामनगर शेर सिंह, डीएलएम नंधौर आनंद कुमार आदि मौजूद थे।