डाक वाहन में छिपा कर लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, पुलिस ने 1202 बोतलों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
डाक वाहन में छिपा कर लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, पुलिस ने 1202 बोतलों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने पंजाब से पार्सल वैन में छिपा कर लाई जा रही लाखों की शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ खेड़ा चौराहे के पास चैकिंग रहे थे, इसी दौरान एक डाक वाहन को रोका गया तो उसके चालक ने बताया कि वाहन में पार्सल से सम्बन्धित सामान रखा है।
पुलिस टीम द्वारा चालक से पार्सल सम्बंधित कागजात मांगे गए जिसे वह नहीं दिखा सका। शक होने पर वाहन को खुलवा कर देखा गया तो वाहन के अन्दर 62 पेटियों में 1202 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह होली के त्योहार के लिए पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर हल्द्वानी में डिलीवरी देने आया था। जिसे माल देना था उसका नाम पता हल्द्वानी में पहुंचकर बताने को कहा गया था। लेकिन हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही पुलिस ने पार्सल वाहन को मय चालक पकड़ लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें