ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा की हालत बदतर से बदतर, विद्युत कटौती से कड़कड़ाती ठंड में लोगों का जीना हुआ दुश्वार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा की हालत बदतर से बदतर, विद्युत कटौती से कड़कड़ाती ठंड में लोगों का जीना हुआ दुश्वार

लालकुआँं। उर्जा प्रदेश उत्तराखंड में की जा रही विद्युत कटौती से राज्य की जनता बेहद परेशान है। लेकिन जिम्मेदार विभाग इसको लेकर बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं, जिससे जनता में खासा रोष व्याप्त है।

लालकुआँं समेत आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से की जारी विद्युत कटौती ने इस कड़कड़ाती ठंड में लोगों की दुश्वारियां और बढ़ा दी हैं। रोस्टिंग के नाम पर दिन भर में लगभग 6, 7 घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनप रहा है। कड़ाके की ठंड व कोहरे की दोहरी मार झेल रहे लोगों का बिना बिजली के अपने घरों में रहना दुश्वार हो रहा है। बिजली के दाम बढ़ने के बावजूद लोगों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। लालकुआँं समेत आसपास के क्षेत्रों में विगत 1 पखवाड़े से रोस्टिंग के नाम पर लगभग 6, 7 घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद कर दी जा रही है। जिसके आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों वर्ग को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लंबी कटौती के कारण वैकल्पिक अन्य विद्युत यंत्र भी काम नहीं कर पा रहे हैं। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रोस्टिंग के आदेश ऊपर से हैं, इसलिए इसमें हम भी कुछ नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नए डीजीपी दीपम सेठ ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक एवं साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस

बताते चलें कि लगातार बिजली दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बावजूद उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। विद्युत विभाग केवल वसूली विभाग बन कर रह गया है। कुल मिलाकर लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सुबह से लेकर शाम तक लगभग 6, 7 घंटे तक की विद्युत कटौती जारी है। जिसके चलते ऊर्जा प्रदेश के लोग इस कड़कड़ाती ठंड में बेहाल हैं और धरना प्रदर्शन कर जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर उनसे बिजली आपूर्ति सुचारू रखने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें विद्युत कटौती से निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है तथा जनता में रोष साफ दिखाई दे रहा है।