उत्तराखंड : चुनाव को प्रभावित करने वालों पर रहेगी निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, करेगा सख्त कार्रवाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : चुनाव को प्रभावित करने वालों पर रहेगी निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, करेगा सख्त कार्रवाई

देहरादून। निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों पर निर्वाचन आयोग सख्त कार्रवाई भी करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहां बाघ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने आए वनकर्मी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीटा, पढ़िए डीएफओ ने क्या कहा

चुनाव को प्रभावित करने वालें कारकों पर कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार की मानें तो ऐसे सभी प्रभावित करने वाले कारकों पर निगरानी के लिए सख्त तंत्र बनाया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग मिलकर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो रहे निर्दलीय, पढ़िए अब तक जनसंपर्क में कौन किस पर है भारी

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि अगर कोई उम्मीदवार या व्यक्ति किसी भी तरीके से चुनाव को प्रभावित करने का कार्य करता है और उसकी शिकायत मिलती है, ऐसे में उसकी भी जांच की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार ने कहा कि अभी तक 26 लाख से अधिक की शराब पकड़ी गई है। जिसे विभाग की तरफ से स्विच कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां निकाय चुनाव में शपथ पत्र में तथ्य छिपाने पर दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर, कार्रवाई शुरू

यहां बता दें कि अब तक नारकोटिक्स की तरफ से भी लगभग 7 करोड़ 78 लाख की सामग्री बरामद हुई है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर ऐसे बड़े जिले हैं, जहां पर सबसे ज्यादा ये चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्री पकड़ी गई है।