सड़क पर सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग घायल, आवारा जानवरों के झुंड लोगों की जान पर पड़ रहे भारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सड़क पर सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग घायल, आवारा जानवरों के झुंड लोगों की जान पर पड़ रहे भारी

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर समेत आसपास के क्षेत्र में लोग आवारा जानवरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। यहां तक की कई लोग इस कारण अपनी जान तक गंवा चुके हैं जबकि तमाम लोग घायल भी हुए हैं।
वहीं आज नैनीताल रोड में कोतवाली के सामने दो सांडों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई।लड़ते-लड़ते दोनों सांड सड़क पर ही भागने लगे।
इस दौरान सांडों की टक्कर लगने से एक स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला और युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सांडों की भिड़त में उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान लोगों ने बमुश्किल सड़क से भागकर अपनी जान बचाई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बाद में कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों आवारा जानवरों को सड़क से हटाने का प्रयास किया लेकिन वह लड़ते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बमुश्किल दोनों सांडों को सड़क से हटाया।
वहीं नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही का खामियाजा अब हल्द्वानी शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है ऐसे हादसों के कारण लोग घायल हो रहे हैं और उन्हें जान-माल का नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते हल्द्वानी शहर समेत आसपास के क्षेत्र में आवारा जानवरों के झुंड लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं।