10 दिन से बुजुर्ग किराना व्यापारी लापता, परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

10 दिन से बुजुर्ग किराना व्यापारी लापता, परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

(लापता व्यापारी सुभाष यादव का फाइल फोटो)

लालकुआँ। लालकुआँ से बीते 10 दिनों से लापता बुजुर्ग किराना व्यापारी सुभाष यादव का अब तक कोई पता नहीं लग सका है। जिससे पीड़ित के परिवारजन कोतवाली से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर लापता व्यापारी का पता लगाने की गुहार लगा चुके हैं। लापता बुजुर्ग व्यापारी का दस दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं लगने से उनका परिवार बेहद परेशान है। लापता व्यापारी के परिजनों का कहना है उनके पिता बीते 10 दिन से लापता हैं लेकिन पुलिस उनकी कोई खोजबीन नहीं कर रही है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिर्पोट तो दर्ज कर ली है और परिजन लगातार कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज देती है। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं बुजुर्ग किराना व्यापारी के परिवार में बैचेनी बढ़ती जा रही है।
बताते चलें कि लालकुआँ नगर के अम्बेडर नगर वार्ड नंबर एक निवासी 62 वर्षीय किराना व्यापारी सुभाष यादव 19 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे अपनी गौला रोड़ रेलवे फाटक स्थित किराना की दुकान के लिए घर से निकले थे लेकिन ना तो वो दुकान पर पहुंचे और ना ही अपने घर पहुंचे। जिसके बाद से परिजन लगातार उनकी खोजबीन में जुटे हुए हैं। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका है।
जिससे परेशान परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली है लेकिन लापता व्यापारी की तलाश के लिए कोई खोजबीन नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये हैं।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें अपने पिता के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। जिससे पूरा परिवार बेहद चिंतित है।उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरा परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से मिलकर उनसे अपने पिता सुभाष यादव को जल्द ढूंढने की गुहार लगाएगा।
फिलहाल लापता व्यापारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं पुलिस की मानें तो लापता व्यापारी की ढूंढखोज जारी है।