अकीदत के साथ सादगी से मनाई गयी ईद उल अजहा, नमाज के बाद देश-दुनिया में अमन चैन की दुआ को उठे हाथ
अकीदत के साथ सादगी से मनाई गयी ईद उल अजहा, नमाज के बाद देश-दुनिया में अमन चैन की दुआ को उठे हाथ
नैनीताल/लालकुआं। जिला नैनीताल में ईद उल अजहा यानी बकरीद पूरी अकीदत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर गुरुवार को नैनीताल और लालकुआं समेत जिले भर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईद की नमाज बारिश के कारण डीएसए मैदान में न होकर मल्लीताल बड़ी मस्जिद में मुफ्ती अजमल अहमद द्वारा सुबह 9 बजे अदा करवाई गई जबकि तल्लीताल मस्जिद में मौलाना नईम अहमद ने साढ़े नौ बजे नमाज अदा करवाई। नमाज के दौरान मुफ्ती अजमल साहब ने देश में अमन-चैन, भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआ करी। बाद नमाज लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घरों को रवाना हो गए और कुर्बानी की गई। इस मौके पर लोगों ने कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम लोगों की कब्र पर दुआएं ख़ैर की।
इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब अहमद व जनरल सेक्रेटरी जमाल सिद्दीकी, तल्लीताल मस्जिद कमेटी के सदर अकरम, जनरल सेक्रेटरी मो0 तैय्यब, हारून खान, अजमल हुसैन फौजी, अजमल सिद्दीकी, सैय्यद नदीम मून, फिरोज सिद्दीकी, जुनैद अहमद, मो0 फारुख सिद्दीकी, सोहेल सिद्दीकी, सैय्यद कासिफ जाफरी, मुजर्रफ, वसी कुरैशी, इकबाल अहमद समेत बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
वहीं नमाज के दौरान पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के मद्देनजर खास इंतजाम किए गए थे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी धर्मवीर सोलंकी, तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहितास कुमार सागर, एसआई दीपक बिष्ट, एसआई अविनाश मौर्य, एसआई संदीप नेगी, चीता मोबाइल हरीश राणा समेत कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
इधर लालकुआं में भी ईद उल अजहा का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कर नगर व देश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी तथा एक-दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद उल अजहा के मौके पर सुबह से ही नगर की जामा मस्जिद और रोशन मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने के लिए लोग एकत्र होने लगे। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हाथ उठा कर देश में अमन चैन और शांति कायम रहने की दुआ की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं क्षेत्र के राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी जामा मस्जिद व रोशन मस्जिद में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती संगीता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा समेत पुलिस फोर्स तथा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें