सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की बैठक, दिए सख्त दिशा-निर्देश
सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की बैठक, दिए सख्त दिशा-निर्देश
हल्द्वानी। शनिवार की देर रात जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक सुधार की योजना बनाई गई। जिसमें नैनीताल में टैक्सी बाइक का सत्यापन और रोड सेफ्टी टीम द्वारा नो बाइक मार्ग तय करना शामिल है।
बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों को जनपद में सड़क सुरक्षा के लिए समय से गड्ढों को भरने और सड़क किनारे सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्देश दिया। हल्द्वानी में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और जिन चालकों ने सत्यापन नहीं कराया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि हल्द्वानी की तरह नैनीताल में भी टैक्सी बाइक चालकों और उनके वाहनों का सत्यापन किया जाए। इसके साथ ही ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चालान के साथ वाहन भी सीज किए जायेंगे।
वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया कि सभी विद्यालयों के पास स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए हल्द्वानी के सभी विद्यालयों की सूची शिक्षा अधिकारी से प्राप्त करने का आदेश दिया गया है और इसके बाद स्पीड ब्रेकर और अन्य सुरक्षा उपाय किए जायेंगे।
इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, एनएच, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें