2023 : नववर्ष पर लगा महंगाई तड़का, 25 रुपये तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर
2023 : नववर्ष पर लगा महंगाई तड़का, 25 रुपये तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर
नई दिल्ली। नववर्ष-2023 के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये तक बढ़ गई है। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि घरेलू सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और घरेलू सिलेंडर अपनी मौजूदा कीमतों पर ही बेचें जायेंगे।
बताते चलें कि हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करती है। आज साल की पहली तारीख पर एलपीजी के दामों में बदलाव हुआ है। इस बदलाव के मुताबिक कॉमर्शियल सिलेडर 25 रुपये महंगा हो गया है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है।
बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 1721 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में रुपये प्रति सिलेंडर, जबकि चेन्नई में 1917 रुपये प्रति सिलेंडर है।देशभर में कॉमर्शिल सिलेंडर की कीमत में हुए बदलाव से रेस्टोरेंट, होटल और अन्य जगहों पर खाना महंगा हो सकता है, बड़ी हुई नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें