इंट्री के अवैध खेल के चलते वाहन हुए बेलगाम, ओवरलोड व ओवरहाईट और तेज रफ्तार के कारण सड़कें हो रहीं खून से लाल
इंट्री के अवैध खेल के चलते वाहन हुए बेलगाम, ओवरलोड व ओवरहाईट और तेज रफ्तार के कारण सड़कें हो रहीं खून से लाल
उधमसिंह नगर। उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद में वाहन इंट्री का अवैध खेल के चलते ओवरलोड, ओवरहाईट और तेज रफ्तार के कहर से इंसानी खून से सड़कें आएदिन लाल हो रही हैं। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहनों की इंट्री के अवैध धंधे के चलते वाहन चालक बेखौफ होकर हाईवे की सड़कों पर बेतहाशा अपने वाहन दौड़ा रहे हैं। जिसके कारण सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
बताया जा रहा है कि उधमसिंह नगर व नैनीताल जनपदों में कई असरदार तथाकथित एजेंटों द्वारा आरटीओ, पुलिस और खनन के नाम पर मोटी रकम लेकर वाहनों की इंट्री किए जाने का काम किया जा रहा है तथा इसके एवज में उनके द्वारा वाहनों को ओवर लोडिंग, ओवरहाईट और बिना खनन व रायल्टी पर्ची कटवाए वाहन चलवाने की पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे जहां एक ओर सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं संबंधित विभागों की छवि भी धूमिल हो रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार वाहनों की इंट्री के नाम पर करोड़ों रूपये के इस अवैध गोरखधंधे में शामिल तथाकथित असरदार एजेंटों को किसकी शह प्राप्त है तथा आरटीओ और पुलिस चेक पोस्ट व खनन बैरियरों पर होने वाली रोजाना की चेकिंग के बीच से यह ओवरलोड, ओवरहाईट और बिना खनन व रायल्टी प्रपत्रों के यह वाहन रोजाना आवागमन कैसे कर रहे हैं।
वहीं वाहन स्वामियों और चालकों ने बताया कि ओवर लोडिंग, ओवरहाईट और बिना खनन व रायल्टी प्रपत्रों के वाहन चलाने के लिए उन्हें उत्तराखंड व यूपी0 के एजेंटों से अपने वाहनों की बकायदा इंट्री लेनी पड़ती है जिसके लिए उन्हें प्रति वाहन 40 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक प्रति माह खर्च करने पड़ते हैं और बिना इंट्री के वे अपने वाहन को हिला भी नहीं सकते हैं।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंट्री देने वाले एजेंटों में उधमसिंह नगर के एक दबंग ग्राम प्रधान समेत दोनों जनपदों के कई असरदार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, इनमें से कई अपने आपको सत्तारूढ़ दल का करीबी बताते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इनके द्वारा बड़े पैमाने पर वाहनों को इंट्री दिए जाने का काम किया जाता है और इनके लोग रात-दिन इंट्री लेने वाले ओवर लोड, ओवरहाईट और बिना खनन व रायल्टी प्रपत्रों के उपखनिज ढोने वाले वाहनों को जांच बैरियरों से निकलवाने में उनकी मदद करते हैं।
बहरहाल उधमसिंह नगर व नैनीताल जनपद में इंट्री के बल पर वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवरहाईट और डब्ल्यू आर अर्थात बिना खनन व रायल्टी प्रपत्रों के उपखनिज धड़ल्ले से ढोया जा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही इसे रोकने के लिए जिम्मेदार विभागों की भी छवि खराब हो रही है। हालांकि शासन व प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर समय-समय पर ओवर लोड, ओवरहाईट और बिना खनन व रायल्टी प्रपत्रों के चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाए जाते हैं। बावजूद इसके वाहन ओवर लोडिंग, ओवरहाईट और बिना खनन व रायल्टी प्रपत्रों के उपखनिज ढोने वाले वाहनों पर रोक लगती दिखाई नहीं दे रही है। जबकि सरकार, शासन व प्रशासन समेत निजी संस्था के लोग भी जगह-जगह नाका/बैरियर लगाकर रात-दिन वाहनों की चेकिंग करते देखे जा सकते हैं।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवरहाईट व तेज रफ्तार के चलते इन पर कैसे और कौन रोक लगाएगा। साथ ही आएदिन हो रहे सड़क हादसों के लिए आखिरकार जिम्मेदार कौन है?
शीघ्र करेंगे विस्तार से उक्त गोरखधंधे का खुलासा…
क्रमश: पढ़िए रहिए
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें