नशे की लत के चलते युवक ने दो घरों में कर दी लाखों की चोरी, पुलिस ने शातिर युवक को गिरफ्तार कर बरामद किए जेवरात

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नशे की लत के चलते युवक ने दो घरों में कर दी लाखों की चोरी, पुलिस ने शातिर युवक को गिरफ्तार कर बरामद किए जेवरात

लालकुआं। नशे की लत में फंसे एक शातिर चोर को पुलिस ने लाखों के जेवरात सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी युवक इससे पहले भी अवैध शस्त्र एवं चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के मुताबिक पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती 24 फरवरी को बसन्ती देवी निवासी तिवारी नगर बिंदुखत्ता व 29 अप्रैल को हीरा सिंह शाही निवासी तिवारी नगर बिंदुखत्ता क्षेत्र से दो अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें अज्ञात चोर द्वारा घरों से सोने के जेवरात, जिनमें मंगलसूत्र, झुमके, नथ, मांगटीका आदि शामिल थे, चोरी कर लिए गये थे। दोनों घटनाओं में कोतवाली लालकुआं में अभियोग दर्ज कर विवेचना चौकी बिन्दुखत्ता प्रभारी सोमेन्द्र सिंह को सौंपी गई। मामले में पुलिस टीम द्वारा 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं 50 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सघन सुरागरसी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

इसी क्रम में पुलिस ने अभियुक्त बादल गौसाई उम्र- 20 वर्ष पुत्र स्व0 पप्पू गौसाई निवासी तिवारी कालोनी बिन्दुखत्ता को शमशान घाट के पास मुख्य हाईवे से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर दोनों मुकदमों से संबंधित चोरी का माल बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने इंजेक्शन के नशे का आदी होना स्वीकारते हुए, नशे की पूर्ति के लिए चोरी करना कबूल किया। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी और शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी से बसंती देवी की यहां हुई चोरी के मामले में दो पीली धातु के मंगलसूत्र, एक पीली धातु का मांगटीका बरामद किया। जबकि दूसरी चोरी के मामले में एक पीली धातु की नथ और एक जोड़ी पीली धातु के झुमके बरामद किए हैं। आरोपी पूर्व में अवैध रूप से शस्त्र रखने एवं एक चोरी के मुकदमे में वांछित है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

इस शातिर आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, पुलिस कांस्टेबल विरेंद्र रौतेला, दयालनाथ, दिलीप कुमार, आनंदपुरी और तरुण मेहता शामिल थे।