ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापामारी, कई मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नहीं मिले
ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापामारी, कई मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नहीं मिले
लालकुआँ। नैनीताल जिला औषधि निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ लालकुआँ और बिन्दुखत्ता के आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन मेडिकल स्टरों के खिलाफ एनआरएक्स की दवाइयां में अनियमितताएं मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया तथा बार-बार मेडिकल स्टोर बंद कर नदारद रहने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ भी कार्यवाही की चेतावनी दी।
सोमवार की दोपहर बाद जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट एवं लालकुआँ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा द्वारा कोतवाली चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई। जिसके तहत सबसे पहले आशीष मेडिकल, गिरधर मेडिकल, जनता मेडिकल और अरोरा मेडिकल में छापेमारी की। इसके बाद घोड़ानाला क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में भी छापेमारी की गई। इस दौरान मेडिकल स्टोर में एनआरएक्स दवाइयां को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति मेडिकल स्टोर स्वामी लापरवाह दिखाई दिए। साथ ही कई मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नहीं मिले जिस पर तीन मेडिकल स्टोर स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। जैसे ही मेडिकल स्टोर में छापेमारी शुरू की गई तो अधिकांश मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोर बंद करके फरार हो गए।
जिस पर जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने मोबाइल फोन पर उक्त मेडिकल स्टोर स्वामियों से बात करते हुए उनकी लताड़ लगाते हुए उनसे अभिलंब औषधि कार्यालय में अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर लालकुआँ कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें