नैनीताल जनपद के हल्द्वानी ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्यों की जीत के आंकड़े, कप-प्लेट का रहा दबदबा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्यों की जीत के आंकड़े, कप-प्लेट का रहा दबदबा

हल्द्वानी, नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु हुए चुनावों के सभी नतीजे देर रात तक घोषित कर दिए गए। नैनीताल जनपद के विकास खंड हल्द्वानी के निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीयों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है। मतगणना में कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, वहीं कई स्थानों पर विजयी उम्मीदवारों ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन विस्तार को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 3 अगस्त से अतिक्रमण पर चलेगा अभियान

निर्वाचन परिणाम एक नज़र में –

चोरगलिया आमखेड़ा

विजेता – लीला देवी

चुनाव चिन्ह – कलम-दवात

कुल मत प्राप्त – 9,683

निकटतम प्रतिद्वंदी – अनीता बेलवाल (उगता सूरज)

प्राप्त मत – 5,788

मतों का अंतर – 3,895

रामणी आनसिंह

विजेता – छवि काण्डपाल

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने बदल दिए सारे राजनीतिक गणित, कई दिग्गज नेताओं के परिजनों को चुनाव में मिली शिकस्त

चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट

कुल मत प्राप्त – 9,118

निकटतम प्रतिद्वंदी – बेला तोलिया (कुल्हाड़ी)

प्राप्त मत – 6,738

मतों का अंतर – 2,380

देवलचौड़ बन्दोबस्ती

विजेता – दीपा देवी

चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट

कुल मत प्राप्त – 9,537

निकटतम प्रतिद्वंदी किरन (उगता सूरज)

प्राप्त मत – 5,043

मतों का अंतर – 4,494

जग्गीबंगर

विजेता – दीपा चन्दोला

चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट

यह भी पढ़ें 👉  छोटा कद लेकिन हौंसला बड़ा, यू-ट्यूबर लच्छू दा ने जीता क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव

कुल मत प्राप्त – 13,919

निकटतम प्रतिद्वंदी किरन जोशी (उगता सूरज)

प्राप्त मत – 6,179

मतों का अंतर – 7,740

वहीं प्रमुख बात यह रही कि कप और प्लेट चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशियों ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुनावी मैदान में अपना प्रभाव दिखाया।

जग्गीबंगर क्षेत्र से दीपा चन्दोला ने सबसे अधिक 13,919 वोट प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की है।