जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने किच्छा में आयोजित तहसील दिवस में सुनी जनता की समस्याएं

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने किच्छा में आयोजित तहसील दिवस में सुनी जनता की समस्याएं

किच्छा। किच्छा के राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल में जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को सुना। इस तहसील दिवस में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला मौजूद रहे। साथ ही जिले के सभी सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली के समीप हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के माल सहित शातिर रिजवान गिरफ्तार

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में 142 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बड़ी संख्या में सड़क, पानी, राशन कार्ड, आर्थिक सहायता आदि की समस्याएं लेकर फरियादी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से एक की मौत, एक घायल का एसटीएच में जारी है उपचार

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा तहसील दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनता की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मुख्य चिकित्सााधिकारी डॉ0 के0के0 अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0एस0 रावत, सीओ बीएस धामी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि ओ0पी0 सिंह, जल संस्थान तरूण शर्मा, जल निगम सुनील जोशी तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिम्वाल आदि उपस्थित थे।