जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने किया अति संवेदनशील बलिया नाले का निरीक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने किया अति संवेदनशील बलिया नाले का निरीक्षण

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां चल रहे ट्रीटमेंट कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर मानसून से पहले कार्य पूरे किए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा बलियानाला में सुरक्षा कार्य प्रगति पर है, जिसकी अवधि तीन वर्ष निर्धारित है। हालांकि कुछ कार्यों में धीमी गति और डीपीआर संशोधन को देखते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मैनपावर बढ़ाने की बात भी कही ताकि बरसात से पहले कार्य पूरे हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

उन्होंने बताया कि विद्यालय निर्माण के लिए एनओसी जारी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रभावित लोगों के विस्थापन के लिए दुर्गापुर क्षेत्र का चयन किया गया है, जहां मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। बलियानाला क्षेत्र में अवैध भवन निर्माण पर सख्ती दिखाते हुए जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका और प्राधिकरण को नोटिस जारी करने और चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

इस दौरान कृष्णापुर क्षेत्र के लोगों ने सड़क न होने की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को सर्वे कर दोपहिया वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही नई सीवर लाइन संबंधी शिकायत पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

इस निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, अधीक्षण अभियंता एमके खरे, अधिशासी अभियंता बिजेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।