त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल ने की बैठक आयोजित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल ने की बैठक आयोजित

नैनीताल। जनपद नैनीताल में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत कलक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी वंदना सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और तय समयसीमा के भीतर पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी सजगता से कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  उफानती नदी में फंसा वाहन, स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ की मदद से बची चालक की जान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची का गहन परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। नामांकन प्रक्रिया नियत समयसीमा में पूरी हो तथा सभी अभ्यर्थियों की पात्रता का उचित परीक्षण किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां की तैयारियों की योजना समय रहते तैयार की जाए। यदि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त बल की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए। साथ ही, आपदा से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध भी सुनिश्चित किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

बैठक में मतदान केंद्रों की स्थिति, लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं, कार्मिक तैनाती, सुरक्षा इंतज़ाम, मतदाता सूची का पुनरीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

साथ ही प्रशिक्षण नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तत्काल तैयार की जाए और प्रशिक्षण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त रिचा सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल साह, निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स उपस्थित रहे। साथ ही अन्य उप जिलाधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।