जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आगामी मानसून काल के दृष्टिगत जनपद ऊधमसिंह नगर के विभिन्न नदी क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आगामी मानसून काल के दृष्टिगत जनपद ऊधमसिंह नगर के विभिन्न नदी क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

सितारगंज। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आगामी मानसून काल के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न नदी क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सलमति, डोहरी, भूड़झाला, नानक सागर डाम का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सलमति में कैलाश नदी प्रवाह क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि नदी को सीधा एवं चैनलाईज किया जाए और चैनलाईज के दौरान सिल्ट से नदी के किनारों को मजबूत किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनता से भी मुलाकात कर नदी के प्रवाह, बाढ़ की स्थिति, फसलों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मक्का की फसल उत्पादन का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव किसानों को दिए। जिलाधिकारी ने नकदी फसलों को बढ़ावा देने हेतु भी प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी ने डोहरी गांव में कैलाश नदी से होने संभावित भू–कटाव को देखते हुए नदी को चैनलाईज करने तथा आवश्यकतानुसार स्टड्स लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूड़झाला में कैलाश नदी पर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बरसात में नदी का पानी खेतों में न जाए, खेत बच जाएं और घरों तक पानी न पहुंच पाए, इसके स्थायी समाधान हेतु कार्य योजना तैयार की जाए।
जिलाधिकारी ने (लक्खा पुल) बेगुल नदी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश सिंचाई विभाग के अभियंताओं को दिए।
निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने श्री कृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने धर्मशाला में पशुओं की उपलब्धता, धर्मशाला संचालन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य नगरों में भी गौशाला स्थापना, संचालन आदि विषय पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं को हरा चारा भी खिलाया।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, अधीक्षण अभियंता प्रमोद दीक्षित, अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गौशाला अध्यक्ष शीतल सिंघल, महेश मित्तल, भीमसेन गर्ग, सुरेश सिंघल, रोशन लाल, संजय गोयल, केवी अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, ऋषिकेश शर्मा, सौरभ सिंघल, भगवान सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।