जिलाधिकारी नितिन भदौरिया पहुंचे किच्छा, तहसील दिवस में सुनीं लोगों की समस्याएं
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया पहुंचे किच्छा, तहसील दिवस में सुनीं लोगों की समस्याएं
किच्छा। किच्छा में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने लोगों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में फरियादियों ने विद्युत, पेयजल, सड़क निर्माण, राशन कार्ड, सिंचाई, भूमि, समाज कल्याण, पेंशन , स्वास्थ्यआदि से संबंधित कई दर्जन से अधिक आवेदन और समस्याएं रखी। जिसमें अधिकांश आवेदन पत्रों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
वहीं तहसील दिवस में मौजूद किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं के लिए सरकार द्वारा तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है, आम नागरिकों को इन आयोजनों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए तथा अपनी समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।
आज मंगलवार को किच्छा में आयोजित तहसील दिवस में उधमसिंह नगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि जनता को जिला मुख्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें, इसलिए जो समस्या जिस स्तर की है, उस समस्या का उसी स्तर पर निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित रखें। जिलाधिकारी ने कहा समय-समय पर आयोजित होने वाले तहसील दिवस का जनता को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, विधायक तिलकराज बेहड़, हिमांशु जोशी पीडी, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हाजी सरवर यार खान, पटवारी दीपक सिंह, शेखर आर्य, दलजीत सिंह अंकित सक्सेना, पिंटू सिंह, महिम पाण्डेय, मुकुल जोशी, मीनाक्षी गोस्वामी, उद्यान विभाग से बादल सिंह, ठाकुर संजीव सिंह, हंसू लाल, धर्मानंद छिम्बल, त्रिलोक सिंह बिष्ट, राखी, सौम्या, हिमांशु सिंह, जितेंद्र शर्मा सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें