हाइवे पर कूड़ा फैंकने को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल नाराज, 5 दिनों में सड़क से पूरा कूड़ा हटाने के निर्देश
हाइवे पर कूड़ा फैंकने को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल नाराज, 5 दिनों में सड़क से पूरा कूड़ा हटाने के निर्देश
हल्द्वानी। यहां गौला किनारे हाइवे पर टंचिंग ग्राउंड में कूड़ा सड़क पर फैंकने पर जिलाधिकारी वंदना ने नाराजगी जाहिर करते हुवे सिटी मजिस्ट्रेट को नगर निगम को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर निगम को कूड़ा हटाने को लेकर 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
बताते चलें कि बीते दिनों से नगर निगम की अनुबंध वाली गाड़ी सड़क पर कूड़ा डालती हुई दिखी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसके बाद नगर निगम के खिलाफ लोगों में गुस्सा पनप रहा है। साथ ही नेशनल हाईवे किनारे इकठ्ठा कूड़े से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ हाईवे से गुजरने वाले लोग भी दूषित दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें