पुलिस महानिदेशक की गोष्ठी में इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर, समीक्षा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुन्शी को किया निलंबित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस महानिदेशक की गोष्ठी में इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर, समीक्षा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुन्शी को किया निलंबित

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊँ जनपद के पुलिस प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान गौरव शक्ति योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु मोबाइल फोन और सिम बांटे। वहीं पुलिस महानिदेशक ने लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुंशी को निलंबित कर दिया। गोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ा गया।
इस गोष्ठी में इनामी, वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलभट्टा, चंपावत तथा डीडीहाट थानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इन थानों को इनाम दिया जाएगा। अल्मोड़ा के रानीखेत थाना और उधमसिंह नगर के ट्रांजिट कैंप को पुलिसिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। इनामी अपराधियों की कार्ययोजना बनाकर टीमें गठित कर धरपकड़ करने को कहा गया। वांछित, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी करने पर जोर दिया।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गंभीर अपराध विशेषकर लूट व डकैती वाले इनामी अपराधियों पर इनाम बढ़ाया जाए। अपराधियों के संहिता में निहित नियमों, प्रावधानों के अनुरूप इनाम घोषित किया जाये। मफरूरों का सत्यापन करवाया जाए, इनाम घोषित की कार्यवाही भी करें।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक वर्ष की अवधि की सजा वाले अभियोगों से संबंधित अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जाये। गैंगस्टर एक्ट में ज्यादा से ज्यादा अभियोग दर्ज करें। संबंधितों के विरुद्ध इनाम घोषित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। नवसृजित थानों में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाये। पुलिस की उपस्थिति दर्शाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ जनजागरुकता अभियान तथा खेल/मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाये।
गोष्ठी के दौरान नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के क्षेत्राधिकारियों के अपराध रजिस्टर की समीक्षा भी की गई। रजिस्टर में स्पष्ट अंकन न होने के परिणाम स्वरूप संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई। सभी क्षेत्राधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर गंभीरता से अपने सर्किल का अपराध रजिस्टर अधावधिक करने और स्पष्ट अंकन करने के निर्देश दिए गए।
साइबर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करने और इन अपराधों में संपत्ति बरामदगी के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी की जाये। गोष्ठी के दौरान गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत महिला हेल्प डेक्स में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन और सिम बांटे गए। जिससे महिला सुरक्षा के तहत पीड़ित महिला की शिकायत और समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके। गोष्ठी के दौरान डॉ0 नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनपदों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

समीक्षा बैठक के दौरान पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल, मंजूनाथ टीसी एसएसपी उधमसिंह नगर समेत नैनीताल व उधमसिंह नगर जिले के राजपत्रित अधिकारी तथा ऑनलाइन के माध्यम से लोकेश्वर सिंह, एसपी पिथौरागढ़, हिमांशु वर्मा, एसपी बागेश्वर, प्रदीप राय एसएसपी अल्मोड़ा तथा देवेन्द्र पींचा, एसपी चंपावत समेत जिलों के राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।