अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी जिला उधमसिंह नगर जहीर अंसारी ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र में बजट पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में किया प्रतिभाग
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी जिला उधमसिंह नगर जहीर अंसारी ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र में बजट पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में किया प्रतिभाग
किच्छा। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उधमसिंह नगर के जिला प्रभारी जहीर अंसारी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किच्छा, सिरौली कलाँ, रजा नगर, दरऊ आदि क्षेत्रों में आज बजट पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया।
इस बजट पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर अंसारी ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा 2023-24 का आम बजट पेश किया।
इस बजट में अल्पसंख्यक समुदाय को मिलने वाली राहत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 3097 करोड़ रुपये, 433 करोड़ प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, 1065 करोड़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवंटन किया गया है।
प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत 600 करोड़ विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आवंटन किया गया है। आधुनिक शिक्षण और संस्थानों में स्कूली बुनियादी ढांचा के लिए सहायता के रूप में 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस बजट में युवा, किसान व मध्यवर्ती परिवारों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इसी के साथ आर्थिक वातावरण विकास मिशन शुरू करना, पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा, महिला सम्मान पत्र, वरिष्ठ नागरिक लाभ, किसानों को प्राकृतिक कृषि फसल बीमा संबंधित उपकरणों का अनुदान देना आदि शामिल हैं।
वहीं बजट पर चर्चा के इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को मिलने वाली तमाम योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उधमसिंह नगर के निवर्तमान कोषाध्यक इश्तियाक खान, जिला मंत्री डॉ0 हारून मलिक, बाबू अल्वी, हाजी अफसर अली, अजीम अली, डॉ0 मतलूब अहमद अल्वी, शराफत अली, जावेद मालिक, मोहम्मद इमरान, हाजी शकील अहमद कुरैशी, अनीस अंसारी व अब्दुल कादिर समेत कई अन्य लोग शामिल हुए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें